सूद ने फैंस से की अपील – खिलाड़ियों का सम्मान करें, हार-जीत का खेल है!
बॉलीवुड एक्टर और समाजसेवी सोनु सूद ने क्रिकेट फैंस से अपील की है कि वो खिलाड़ियों का सम्मान करें. ये अपील उन्होंने उस घटना के बाद की है, जिसमें आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को स्टेडियम में दर्शकों ने हूटिंग की.
सोशल मीडिया पर लिखते हुए सोनु सूद ने कहा, “आज आप उन्हें चीयर करते हैं, कल उन्हें हूटते हैं. असल में गलती उनकी नहीं, हमारी है. हमें अपने खिलाड़ियों का सम्मान करना चाहिए.”
गौरतलब है कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. टीम लगातार मैच हार रही है. इस हार का गुस्सा कुछ फैंस ने कप्तान हार्दिक पांड्या पर निकाल दिया और उन्हें स्टेडियम में हूटिंग करने लगे.
सोनु सूद ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “मुझे क्रिकेट बहुत पसंद है. और मुझे हर वो क्रिकेटर पसंद है जो देश का प्रतिनिधित्व करता है. ये मायने नहीं रखता वो किस फ्रेंचाइजी के लिए खेलता है.
हार्दिक पांड्या का अब तक का रिकॉर्ड ( मार्च 2024 तक)
प्रारूप | मैच | रन बनाए | विकेट लिए | सर्वोच्च स्कोर |
---|---|---|---|---|
टेस्ट | 17 | 532 | 21 | 108 |
वनडे | 68 | 1348 | 58 | 71* |
टी20 | 87 | 1021 | 54 | 51* |
सोनु सूद के इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. कई लोगों ने उनके विचारों का समर्थन किया है. लोगों का कहना है कि क्रिकेट एक खेल है और इसमें जीत-हार लगी रहती है. ऐसे में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाना चाहिए, उन्हें नीचा नहीं दिखाना चाहिए.
कुछ लोगों का ये भी कहना है कि फैंस को थोड़ा धैर्य रखना चाहिए. मुंबई इंडियंस एक मजबूत टीम है और वो जल्द ही वापसी करेगी.
बता दें कि सोनु सूद खुद भी क्रिकेट के बड़े फैन हैं. वो कई बार स्टेडियम में मैच देखने जाते हैं. वो सोशल मीडिया पर भी क्रिकेट से जुड़ी चीजों को लेकर अपनी राय रखते रहते हैं.
हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि क्रिकेट एक जज्बाती खेल है और फैंस भी मैच के दौरान काफी उत्साहित हो जाते हैं. लेकिन ये उत्साह कभी गुस्से या नफरत में नहीं बदलना चाहिए. खिलाड़ी अपना पूरा ज़ोर लगाते हैं, लेकिन खेल में कभी जीत होती है तो कभी हार. हमें हारने वाले खिलाड़ी का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए बल्कि उसका हौसला बढ़ाना चाहिए.