Site icon Khabar Chai

धोनी का कमाल! 0.60 सेकंड में लपक ली कैच, वीडियो हुआ वायरल

MS Dhoni Take Flying Catch

महेन्द्र सिंह धोनी, यानी माही! क्रिकेट जगत में ये नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है. एक बार फिर से धोनी ने सबको चौंका दिया है अपनी फुर्ती और शानदार कैच से. आईपीएल 2024 के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेले गए मुकाबले में धोनी ने कमाल दिखा दिया.

दरअसल, मैच के दौरान धोनी ने सिर्फ 0.60 सेकंड के अंदर एक लाजवाब कैच पकड़कर सभी का दिल जीत लिया. गुजरात की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे विजय शंकर को डेरिल मिशेल की गेंद पर आउट करने में धोनी का ये कैच काफी अहम रहा. गेंद हवा में थी कि धोनी ने छलांग लगाई और 2.27 मीटर दूर जाकर उन्होंने एक हाथ से शानदार कैच पकड़ लिया.

Watch Out Flying MS Dhoni pulls off a stunning diving catch

इस कमाल के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. फैंस धोनी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक फैन ने वीडियो पर कमेंट किया, “उम्र तो बस एक नंबर है!” यानी उम्र के बावजूद धोनी की फुर्ती और कैच लेने का हुनर कमाल का है. 42 साल की उम्र में भी मैदान पर धोनी का ये जज्बा देखने लायक है.

धोनी को हमेशा से ही उनकी विकेटकीपिंग के लिए जाना जाता रहा है. उनके तेज दिमाग और कैच लेने के अंदाज की काफी तारीफ होती है. आईपीएल के इतिहास में भी वो सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर बने हुए हैं.

इस कैच के बाद ये बात एक बार फिर साबित हो गई है कि धोनी को मैदान पर कम आंकना नहीं चाहिए. भले ही वो कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर रहे हों, लेकिन उनकी फुर्ती और खेल के प्रति जुनून आज भी कम नहीं हुआ है.

M.S.Dhoni Fitness Comparison

पहलू पहले (30 साल की उम्र) अब (42 साल की उम्र)
दौड़ने की गति तेज मध्यम
विकेट के पीछे फुर्ती बहुत तेज तेज
कैच लेने का हुनर शानदार अब भी शानदार
सहनशक्ति ज्यादा कम

उम्मीद है कि आईपीएल 2024 में धोनी ऐसे ही शानदार प्रदर्शन करते रहेंगे और चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे.

लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि भले ही धोनी का ये कैच लाजवाब था, लेकिन उनकी फिटनेस पहले जैसी नहीं रही है. मैदान पर उनकी दौड़ में पहले जैसी रफ्तार नहीं दिखाई देती. वैसे भी 42 साल की उम्र कोई कम उम्र नहीं होती किसी भी खिलाड़ी के लिए. ये तो वक्त ही बताएगा कि आईपीएल 2024 में धोनी का प्रदर्शन कैसा रहता है और वो अपनी टीम को किस तरह से आगे ले जाते हैं. 

इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि धोनी एक लीजेंड हैं क्रिकेट के मैदान के. उनकी कप्तानी, उनकी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी का जलवा दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों ने देखा है. उम्मीद है कि आने वाले मैचों में भी वो अपना जलवा बिखेरते रहेंगे.

Exit mobile version