Suzlon Energy के shares में तेजी, क्या यह निवेश का सही मौका है?

Suzlon Energy के shares में तेजी, क्या यह निवेश का सही मौका है? पिछले कुछ दिनों में Suzlon Energy के shares में काफी तेजी देखने को मिली है. आज (1 अप्रैल 2024) की सुबह तक कंपनी का share ₹40 के करीब पहुंच गया है, जो पिछले 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर से सिर्फ ₹4.60 कम है. ये तेजी निवेशकों का ध्यान खींच रही है, लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या अभी सुजलॉन के shares में पैसा लगाना सही फैसला होगा? आइए इस खबर को थोड़ा और विस्तार से समझते हैं. हालिया…